जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक रेस्टोरेंट के बार में चल रही शराब पार्टी में कार्रवाई करते हुए बार मालिक, व्यवस्थापक गिरफ्तार किया है और साथ ही पार्टी कर हुए सौलह युवकां को 170 बीएनएस के तहत पकडा है और चार चौपहिया वाहन सहित भारी मात्रा में शराब भी जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने थाना इलाके में स्थित एनएन बार एंड रेस्टोरेंट में चल रही शराब पार्टी में कार्रवाई करते हुए बार मालिक प्रतापसिंह और व्यवस्थापक रोहन सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 170 बीएनएस के तहत महिपाल सिंह,डिम्पल जाट,तुषार राजावत,अभिमन्यू सिंह,हिमांशु, आलेख सिंह,हरीश मीणा,युसुफ अली,भगवानदास,वसिद पठान,कमल सिंह,राजेन्द्र सिंह,अभिषेक, अजय बैरवा, अभिषेक चौधरी और आशिश जाट को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित जयपुर के रहने वाले है। पुलिस ने मौके से भरी मात्रा में शराब भी जब्त की है।