जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की जुपिटर(स्कूटी) बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी राजेश बाफना ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर इब्राहिम निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान के पास से चुराई गई एक एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में और भी कई बार जाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।