जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम से ग्राहकों से ठगी करने वाली गैग से पूछताछ में कई खुलासे हुए है। जहां आरोपित जयपुर एस्कॉर्ट के नाम से वेबसाइट पर सुंदर लड़कियों फोटो दिखाकर मारपीट कर नकदी छीनते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जयपुर एस्कॉर्ट के नाम से वेबसाइट चलाने वाली गैंग अब तक 100 से अधिक लोगों से मारपीट कर नकदी छीनने की वारदात को अंजाम दे चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिले मोबाइल फोन में सैकड़ो लोगों से लड़की सप्लाई करने के कई मैसेज मिले। पुलिस के अनुुसार गिरोह 100 से अधिक लोगों के साथ सुंदर लड़कियों की फोटो दिखाकर इस तरह से ठगी कर चुकी है।
पुलिस ने होटल में दबिश देकर गिरोह की सात युवतियों को गिरफ्तार किया तो सामने आया कि इस गैंग में अलग-अलग राज्यों की युवतियां शामिल है। गिरोह का सरगना वेबसाइड पर सुंदर युवतियों की फोटो लगाकर ग्राहक को फंसाते है और सुनसान जगहों पर बुलाकर मारपीट कर नकदी छीनकर फरार हो जाते है। ऐसे में अधिकाश पीड़ित थाने जाने के घबराते है और मुकदमा दर्ज नहीं होने के कारण गिरोह के हौसले ओर बुलंध हो जाते है।
गौरतलब है कि पुलिस ने नेहा सिंह प्रतापगढ़ यूपी,अनजुली टोकबी दीमापुर,जया विश्वास त्रिपुरा,रेशमा बेगम गोलाघाट आसाम,श्वेता कुमारी गुरु ग्राम हरियाणा,राधिका शर्मा उत्तराखंड,जुलेखा वाहिद मंसूरी मुम्बई,सोरीफुल मोरी- गांव आसाम,सोनू कुमार बैरवा राजगढ़,अलवर, विवेक धाभाई मंडावा झुंझुनूं निवासी को गिरफ्तार किया है। वहीं जयपुर एस्कॉर्ट में शामिल कमला नेहरु नगर निवासी कमलेश शर्मा, कचनार निवासी व दीपक मीणा मीनावाला प्रधान गुर्जर,नागौर निवासी मुकेश चौधरी व कैलाश चंद सहित कई आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।