November 22, 2024, 3:25 pm
spot_imgspot_img

6 अक्टूबर को निकलेगी चारों राजकुमारों की बारात

जयपुर । श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति के द्वारा 3 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन चौड़ा रास्ता स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन किया जाएगा । रामलीला आयोजन के अध्यक्ष प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि 3 से 12 अक्टूबर रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन किया जाएगा । विजयदशमी 12 अक्टूबर को 50 फुट के रावण का दहन किया जाएगा ।

आयोजन के संरक्षक राम रिछपाल दास महाराज सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी काले हनुमान मंदिर के गोपाल दास जी महाराज समाजसेवी सुरेंद्र गोलछा की कृपा सानिध्य में रामलीला आयोजित की जाएगी । जिसमें समाज एवं आध्यात्मिक जगत के लोग जुड़े हुए हैं। रामलीला महोत्सव में इस बार मुख्य आकर्षण के रूप में मेले का आयोजन किया जाएगा ।

जिसमें खाने पीने की स्टाल के साथ बच्चों के लिए मनोरंजक झूलो का भी स्थान सुनिश्चित किया है । साथ ही रामलीला को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिनांक 6 अक्टूबर को जब राम विवाह का प्रसंग का मंचन होगा। उससे पूर्व जयपुर में प्रथम बार राम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न की बारात निकाली जाएगी। यह बारात जयपुर के प्राचीन श्री रामचंद्र जी के मंदिर चांदपोल बाजार से प्रारंभ होकर छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट होती हुई रामलीला मैदान पर पहुंचेगी।

जयपुर के नगर वासी भगवान श्री राम की इस बारात के साक्षी बनेंगे एवं अलग अलग स्थानो पर बारात का स्वागत भी करेंगे। विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों के साथ विशिष्ट नागरिकों को इस रामलीला महोत्सव से जोड़ा गया है। प्रत्येक दिवस रामलीला के मंचन के साक्षी बनने के लिए साधु संतों का आगमन भी होगा। जिससे जयपुर नगर के नागरिकों को राम कथा के साथ-साथ संत समागम का शुभ दृश्य देखने को मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles