जयपुर। ठाकुर श्रीरामचंद्रजी का भव्य श्रंगार। गोपालेश्वर महादेव की नयनाभिराम झांकी। छोटे बड़े बाबा के भव्य दर्शन। श्रीगोपाल सागर आश्रम में एक ओर रामधुन की गूंज तो दूसरी ओर गुरु महिमा के भजन। श्री विधाणी परिक्रमा महोत्सव के तहत सोमवार को गोपाल सागर आश्रम में भजन संध्या में श्रद्धालुओं का सागर उमड़ आया।
स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने गुरु महिमा के भजनों की सरिता प्रवाहित की तो श्रद्धालु अपने कदमों को थिरकने से रोक नहीं पाए। मंदिर में भक्ति नृत्य कर अनेक श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी को रिझाया। कलाकारों ने भज ले भज ले तू बाबा भजनानंद को भज ले…. तीनों लोकों से न्यारा मेरा बाबा… भजन पेश किए।
समारोह में श्री मिथिला बिहारी महाराज ने आशीर्वचन किए। आश्रम के लक्ष्मीनिधि सरजू बिहारी महाराज ने बताया कि 4 अक्टूबर को गोनेर स्थित श्रीजगदीश मंदिर से शोभायात्रा रवाना होगी। इसमें अनेक मनोहारी झांकियों के साथ स्वरूप सरकार की झांकी भी होगी। शोभायात्रा में अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया की आश्रम में मेडिकल कैंप में अनेक लोगों ने एलोपैथी, आयुष और होम्योपैथिक चिकित्सक से परामर्श कर निशुल्क दवाओं का लाभ उठाया।