जयपुर। मालपुरा थाना इलाके में एक युवक बाइक से टीवी लेकर घर जा रहा था इसी दौरान एक युवक बाइक लेकर उसके सामने आ गया। इससे उसकी बाइक गिर गई और उसका टीवी टूट गया। आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की और उससे मोबाइल छीनकर ले गया।
पुलिस के अनुसार जेडीए कॉलोनी बक्सावाला निवासी अंकित शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से टीवी सही करवा कर घर लौट रहा था। सेक्टर 35 में एक युवक बाइक लेकर अचानक उसके सामने आ गया। इससे उसकी बाइक स्लीप हो गई। गिरने से उसका टीवी टूट गया। बाइक सवार बदमाश ने उसके साथ मारपीट की और उससे मोबाइल छीनकर ले गया। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी दस्तावेज लगाकर रेलवे में लगा ट्रैकमैन
एक व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर रेलवे में नौकरी पाने मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
जांच एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि जमालपुरा खेतड़ी निवासी कैलाश चंद ने मामला दर्ज करवाया कि जमालपुरा खेतड़ी निवासी तेजाराम उर्फ धूडाराम पुत्र महादाराम ने फर्जी दस्तावेज पेश कर रेलवे में ट्रेकमेन की नौकरी हथिया ली। वर्तमान में आरोपी डीआरएम कार्यालय में तैनात है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।