जयपुर। अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सीकर रोड विजयबाड़ी पथ नंबर सात स्थित श्री श्याम मंदिर से शाही लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक पंकज गोयल ने बताया कि शोभायात्रा को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मुख्य रथ में विराजित अग्रसेन महाराज के चित्र की महाआरती कर रवाना किया।
महाराजा अग्रसेन प्रादेशिक महासभा के चैयरमेन नथमल बंसल, महामंत्री संजय गुप्ता, प्रदेश संयोजक सुधीर गाडिय़ां, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, यात्रा सह संयोजक मुकेश जिंदल सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीया कुमारी और बालमुकुंदाचार्य का दुपट्टा धारण कराकर अभिनंदन किया। जयकारों के साथ निकली शोभायात्रा में शिव बारात, बाहुबली बजरंगी, राधा-कृष्ण, राम दरबार, दुर्गा माता की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
हाथी, ऊंट घोड़े, रथ और बैंड के लवाजमे के साथ निकली शोभायात्रा में जगह-जगह रंगीन आतिशबाजी की गई। शोभायात्रा में 18 घोड़ों पर अग्रवाल समाज के 18 गौत्र के प्रतीकसजेधजे युवा विराजमान रहे। हरियाणा से आए कलाकारों ने पांच सजीव झांकियोंं से सभी का ध्यान खींचा। सजीव झांकियों के साथ लोगों ने जमकर सेल्फी ली। विभिन्न संस्थाओं की ओर से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के लोग एक ही वेशभूषा में सिर पर साफा बांधकर शामिल हुए। शोभायात्रा पथ नंबर 7, खेतान हॉस्पिटल चौराहा, केसरी मोबाइल, नेशनल हैंडलूम होते हुए विद्याधर नगर स्थित पीएस पैराडाइज पहुंची। यहां यात्रा के समापन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शोभायात्रा में सहयोग करने वालों का संस्था की ओर से सम्मान किया गया। हजारों की संख्या में समाजबंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की।