जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में गांव के ही परिचित युवक ने कोचिंग छात्रा से नजदीकी बढ़ाकर उसके मोबाइल से पर्सनल फोटो चुराए और उन्हे वायरल करने की धमकी देकर उसे परेशान करने लगा। आए दिन की धमकी से परेशान होकर कोचिंग छात्रा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
एसआई प्रकाश राम ने बताया कि अलवर निवासी 19 वर्षीय कोचिंग छात्रा ने मामला दर्ज कराया है कि वो थाना इलाके में किराए के मकान में रहकर कोचिंग कर रही है। उसी के गांव का पड़ोसी अमित चौधरी कि उसे मुलाकात हुई और गांव का होने के कारण बातचीत करने लगा युवती का विश्वास जीत कर आरोपी ने उसके मोबाइल से फोटो खुद के मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए और उन्हे वायरल करने की धमकी देकर आए दिन परेशान करने लगा। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।