जयपुर। “नवदुर्गा माँ अम्बे आदि शक्ति स्वरूपा महिलाओं के सम्मान में उनकी वंदना स्वरूप सादर प्रणाम है एसकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास 2024, जिसमें कन्याओं और महिलाओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।” यह विचार एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी ने वैशाली नगर स्थित जानकी पेरेडाइज में 9 से 11 अक्टूबर 2024 तक होने वाले डांडिया महारास के प्रवेश पत्र जारी करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने आगे कहा कि नवरात्रि फ़ेस्टिवल अपने आप में एक उत्सव है आदि शक्ति की आराधना का और इसलिए ही एसकेजे ज्वैलर्स मुख्य रूप से स्वागत करता है अपनी शक्ति स्वरूपा मात्र शक्ति माताओं बहनों का राजस्थान के सबसे बड़े डांडिया महारास में जहां कन्या पूजन एवं महिलाओं के सम्मान के साथ माँ अम्बे भगवती की महाआरती के साथ आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर बेराला ग्रुप के चेयरमैन समाजसेवी बी.एस. निठारवाल, मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2024 सुस्मिता पुरी और डांडिया महारास के आयोजक पवन टांक मौजूद थे।
डांडिया महारास के संयोजक पवन टांक ने बताया कि वैशाली नगर गांधी पथ स्थित जानकी पैराडाइज में 9 से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक नवरात्रि फ़ेस्टिवल के तहत माता रानी की आराधना में डांडिया उत्सव आयोजित किया जा रहा है। डांडिया महारास के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा का भव्य दरबार सजाया जाएगा, जहां विशाल पांडाल में डांडिया एवं गरबे की धूम के बीच स्पेशल डांस परफॉर्मेंस एवं राजस्थानी संस्कृति एवं संस्कारों को सुशोभित करते करते हुए बहुत सी परफोर्मेंस होंगी।
साथ ही महिलाओं में फ़ैशन के क्रेज़ को देखते इस बार भी डांडिया क्वीन फ़ैशन कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विनर्स महिलाओं को क्राऊन, ट्रॉफ़ी एवं अन्य ढेरों गिफ़्ट दिए जाएँगे। डांडिया महारास के आयोजन में हर दिन ढ़ेरों उपहार भेंट किए जायेंगे। आयोजन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को लाटरी के ज़रिए 100 गज के प्लॉट के साथ लाखों के प्राइज़ जितने का मौक़ा भी मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी भारत 24 नेशनल न्यूज़ चैनल, फ़र्स्ट इंडिया राजस्थान, एसकेजे ज्वैलर्स, समन्वय रियल स्टेट ग्रुप, मंदाकिनी साडीज, सिटी वाइव्स, दीप ज्योति सोया ऑयल, ज्योति किरण मस्टड ऑयल, सालो प्रोडक्शन, एस.जी.एम. आउटडोर, वैभव मल्टीप्लेक्स, रेड एफएम 93.5, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, नारायणा हॉस्पिटल, अंनता स्पा एंड रिजोर्ट, विवो स्मार्ट फ़ोन, पुजारा टेलीकॉम, बिस्क्रो बाय रॉयल बेकरी, लाइट हाउस, जे.बी. स्वीट्स एंड फ़ूड, नटराज डांस ऐकेडमी, रोसाडो लग्ज़री लॉन्ज, अॹोयर स्पा, खाओ सा नमकीन, “द दिवास क्लब” फिनक्स फिजियोथेरेपी, ए इनफिनिटी टेकओवर, प्रियंका इवेंट्स, ओडियो सेन्टर डीजे शमीर ,बेटी फ़ाउंडेशन, सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन, क्यू.आई.एफ.एम. स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट एवं श्री सोफ्ट टेक्नोलॉजी है।