जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भीलवाड़ा द्वितीय टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी भीलवाड़ा के परिवहन निरीक्षक शंभूलाल, वाहन चालक अमरदीप,संविदा गार्ड नीरज कुमार के पास आकस्मिक तलाशी में 15 हज़ार की संदिग्ध राशि पाई गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की हेल्पलाइन नंबर पर परिवादी ने शिकायत दी कि भीलवाड़ा बाईपास पर कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी भीलवाड़ा के परिवहन निरीक्षक शंभूलाल, वाहन चालक अमरदीप,संविदा गार्ड नीरज कुमार ( परिवहन उड़न दस्ते ) ने उसकी ट्रेलर गाड़ी को रोक कर उनसे बिल्टी के कागजात के बदले दस हज़ार रूपये रिश्वत मांगी है।
जिस पर एसीबी की भीलवाड़ा द्वितीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह के नेतृत्व में आकस्मिक तलाशी की कार्रवाई करते हुए कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी भीलवाड़ा के परिवहन निरीक्षक शंभूलाल, वाहन चालक अमरदीप,संविदा गार्ड नीरज कुमार के पास (19 हज़ार रूपये की राजकीय राशि के अलावा )15 हज़ार की संदिग्ध राशि बरामद की गई है।
इस राशि के बारे में आरोपियों द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया है। एसीबी की टीम की ओर से परिवहन निरीक्षक शंभू लाल के निवास की भी खाना तलाशी की गई। जिसमें तीन प्लाटों के कागज एवं वाहन की जानकारी प्राप्त हुई हैं।