April 24, 2025, 1:14 pm
spot_imgspot_img

फिल्म “आयुष्मति गीता मैट्रिक पास” के कलाकारों ने की डांडिया महारास में शिरकत, डांडिया महारास क्वीन के लिए आज होगी फैशन परेड

जयपुर। गरबा के उत्साह और डांडियों की खनक के बीच बॉलीवुड कलाकारों ने पिंकसिटी में गुलाबी रंगत बिखेरी। अवसर था वैशाली नगर स्थित जानकी पेरेडाईज में आयोजित किए जा रहे एसकेजे ज्वैलर्स डाण्डिया महारास का, जिसमे फिल्म “आयुष्मति गीता मैट्रिक पास” फेम अभिनेत्री कशिका कपूर, अल्का अमीन, एक्टर प्रणय दीक्षित, अनुज सैनी, अतुल श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर प्रदीप खैरवार ने अपनी मौजूदगी से माहौल को ग्लैमर से रोशन कर दिया।

उनका साथ निभाने के लिए फैशन डिजाइनर पूजा राणावत, एसजीएम आउटडोर से जेडी माहेश्वरी, सफारी ग्रुप से पवन गोयल, मिस इंडिया ग्लैम सौम्या गुप्ता, मिसेज इंडिया ग्लैम सुमन ब्याडवाल, नारायणा हैल्थ से फेसेलिटी डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया एवं हैड सेल्स एंड मार्केटिंग विकास शर्मा, हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. अंकित माथुर सहित मॉडलिंग, ग्लैमर और कॉरपोरेट वर्ल्ड की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।

डांडिया महारास के आयोजक पवन टांक के अनुसार इन सभी कलाकारों ने जयपुर की जनता को नवरात्रि की बधाई देते हुए अपनी फिल्म की सफलता के लिए जयपुरवासियों से समर्थन मांगा। जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर और हैरिटेज मेयर कुसुम यादव ने आमजन के बीच स्वच्छता का संदेश दिया।

डांडिया महारास के अन्तर्गत शुक्रवार को फैशन परेड होगी, जिसमें इंडिया ग्लैम मॉडल्स गरबा के बीच फैशन की रंगत बिखेरेंगी। साथ ही डांडिया महारास क्वीन 2024 का भी चयन किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles