जयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने सेक्सटोर्शन के मामले में एक युवक और युवती को अरेस्ट किया है। पकड़े गई पुलिस पर आरोपियों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार जगतपुरा निवासी एक युवक ने मामला दर्ज करवाया कि संदीप शर्मा उर्फ सिराज व उसकी महिला मित्र उसे सेक्सटॉर्शन कर पैसे की मांग कर ब्लैकमेल कर रहे है। आरोपी उसे आरयूएचएस के सामने बुला रहे है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस पर एक टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। जहां पर एक युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस ने हमले का प्रयास किया।
आरोपी ने कांस्टेबल शंकर के सीने और गणेश के सिर पर चाकू से वार कर दिया। आरोपी को खण्डेलवाल ढाबे के सामने राणा सांगा मार्ग प्रतापनगर से डिटेन कर पूछताछ की गई। इस मामले में संदीप शर्मा व उर्फ सिराज व रूबी को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया। आरोपी संदीप शर्मा उर्फ सिराज व रूबी लिव इन में करीब दो साल से जयपुर में रह रहे है। रूबी के पूर्व से दो बच्चे है वर्तमान में रूबी स्पा सेंटर में काम करती है। दोनो ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित के साथ सेक्सटॉर्शन कर पैसे ऐठना चाह रहे थे।
आरोपी महिला पीडित से स्पा सेंटर में मिली वही से जानकारी बढाकर, पीड़ित को अजमेर रोड जयपुर स्थित होटल में बुला लिया, जहां पर उसका वीडियो बना लिया। विडियों वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की। संदीप मूल रूप से सोनीपथ हरियाणा का रहने वाला है और टैक्सी गाडी चलाता है। रुबी मूलत: यूपी और हाल झोटवाड़ा की रहने वाली है।