October 18, 2024, 1:59 pm
spot_imgspot_img

कच्ची बस्तियों की सौ दिन की कार्य योजना के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का धन्यवाद

जयपुर। जयपुर जिला कलेक्टर सभागार में हुई जनसुनवाई में जिला कलेक्टर की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में सौ दिन की कार्य योजना बनाकर जयपुर जिले में स्थित उन कच्ची बस्तियों में जहां घुमंतू समाज के लोग बहुतआयत से रहते हैं त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में घुमंतू समाज को दिए गए निशुल्क पट्टे तथा आवास सुविधा की तर्ज पर शहरों में भी पट्टे देने की कार्य योजना अमल में लाई जाने की घोषणा के बाद कच्ची बस्ती में रहने वाले हजारों नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार ने इस दिशा में कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा को आग्रह किया था कि घुमंतू समाज आजादी के बाद से आज तक लाखों की संख्या में पट्टा विहीन तथा आवास विहीन स्थिति में मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

अब जयपुर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में सौ दिन की कार्य योजना बनाकर जयपुर शहर में रह रहे घुमंतू समाज की बस्तियों में पट्टे देने एवं पुनर्वासित करने तथा मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना अमल में लाने की घोषणा के बाद भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के हजारों कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस फैसले को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए इस योजना को सफल करने की घोषणा की हैं।

अनीष कुमार ने बताया कि आज जिला कलेक्टर से मुलाकात करने के बाद लगा कि वास्तविक रूप से अब जिले में कंई दशक से स्थाई आवास के प्रयास कर रहे घुमंतू समाज तथा कच्ची बस्ती के नागरिकों को इस नारकीय जीवन से मुक्ति मिलेगी। जयपुर जिले की लगभग 168 कच्ची बस्तियों में सौ दिन में कार्य को अंजाम तक पहुंचना कठिन मार्ग पर चलने जैसा हैं।

लेकिन कच्ची बस्ती के नागरिक प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए इस कार्य को करेंगे तो सौ दिन में निश्चित ही जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार की सोच को धरातल पर उकेरा जा सकता हैं और कच्ची बस्ती मुक्त भारत का सपना जयपुर से पूरा करने की ओर हम मजबूत कदम बढ़ा सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles