जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेजीडेंसी से पानी की मोटर चोरी करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। साथ ही बाल अपचारी से चोरी की गई पानी की मोटर भी जब्त की है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि निरुद्ध बाल सम्प्रेषण गृह से दो बार फरार भी हो चुका है।
थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि रेजीडेंसी से पानी की मोटर चोरी करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। साथ ही बाल अपचारी से चोरी की गई पानी की मोटर भी जब्त की है। निरुद्ध किया गया बाल अपचारी आदतन अपराधी है जो पूर्व में नकबजनी की वारदातों में निरुद्ध हो चुका है। बाल अपचारी ऐसी सामग्री की तलाश में रहता है जिसमें तांबा और पीतल की धातु का उपयोग में आती है उसमें से तांबा और पीतल निकाल कर बेच देता है।