जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए दस हजार के इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल,चार जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जयपुर में बीस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार के इनामी आरोपी हिमांशु जांगिड़ निवासी बनीपार्क जयपुर को राणा सांगा मार्ग प्रताप नगर जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी हिमांशु जांगिड़ के पास एक अवैध एक देसी पिस्टल,चार जिंदा कारतूस मिले है।
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु खाती आदतन अपराधी है एवं बनीपार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हिमांशु अवैध हथियार, हत्या के मामलों में पूर्व में कई बार गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी सक्रिय गैंग बना कर रखता है। वर्तमान में ब्रह्मपुरी जयपुर उतर, चौमू जयपुर पश्चिम, कोतवाली दौसा व अन्य थानों से फरार चल रहा है। अवैध हथियार देसी पिस्टल संजय शर्मा हरियाणा से खरीदना बता रहा हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।