जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में टारगेट पूरा करने पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला से 1.76 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई रामरतन के अनुसार विजय पथ झालाना चौड़ निवासी आयशा कश्यप ने मामला दर्ज करवाया कि 7 सितम्बर को उसके मोबाइल पर एक वाट्सअप मैसेज आया।
इसमें घर बैठे मोटी रकम कमाने का लालच दिया गया और इसके लिए टास्क पूरा करने की बात कहीं गई। इस पर महिला ने टास्क पूरा करने के लिए बदमाशों के दिए गए लिंक पर क्लिक किया। महिला उनके जुड गई और कई टास्क पूरे कर दिए।
इसके बाद बदमाशों ने महिला को डिजीटल अरेस्ट होने का डर दिखाकर उससे कई बार में 1.76 लाख लाख रुपए खातों में डलवा लिए। महिला से साइबर ठगों ने 6 बार में 1.76 लाख रुपए ठगे है।