December 29, 2024, 10:39 pm
spot_imgspot_img

दस फीट गहरे गंदे नाले में मिला नवजात बच्ची का शव

जयपुर। गलतागेट थाना इलाके में स्थित गंदे नाले में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि सड़क के ऊपर से शव को दस फीट गहरे गंदे नाले में फेंका गया था। प्लास्टिक थैले में बंधे मिले शव को पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने सवाई मानसिंह अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।

एसआई हरवंश सिंह ने बताया कि गलतागेट में पुलिया नंबर-2 के पास 10 फीट गहरा नाला है। नाले के गंदे पानी में लोग कचरा डालते हैं। जहां नाले में कचरा बीनने वाले उतरे। नाले में प्लास्टिक बीनते समय एक थैला दिखाई दिया। प्लास्टिक के थैले को खोलकर देखने पर उसमें नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला। नवजात का शव मिलने का पता चलने पर नाले के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। गलतागेट थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाले में पड़े नवजात बच्ची के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।

एसआई हरवंश सिंह का कहना है कि गलतागेट थाने के हेड कांस्टेबल अनवर अहमद ने मामला दर्ज करवाया है। नवजात बच्ची की डिलीवरी घर पर ही हुई है। डॉक्टर्स ने नवजात बच्ची का जन्म एक दिन पहले होना बताया है। प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि प्लास्टिक थैले में शव को बांधकर रोड से करीब 10 फीट गहरे नाले में फेंका गया है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles