जयपुर। राजस्थान के विकास और प्रगति की संभावनाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए जयपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। “राइजिंग राजस्थान” थीम के तहत इस कार्यक्रम आयोजन आज (25 अक्टूबर 2024) गोपालपुरा रोड स्थित, होटल ग्रैंड सफारी में किया गया।
इस मंच पर जयपुर के प्रमुख एंटरप्रेनर्स, बिजनेस लीडर्स और व्यापार मंडल के सदस्यों ने राज्य के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास पर अपने विचार साझा करे। इस कार्यक्रम का आयोजन “टॉप 15 लीडर्स फॉर चेंज समिट एंड अवॉर्ड्स” के रूप में राजन कायस्थ और आरती निर्वाण की ओर से किया गया था। इस पहल का उद्देश्य राजस्थान की अनूठी क्षमता को बढ़ावा देने और राज्य को प्रगतिशील केंद्र के रूप में स्थापित करना था। ये जानकारी कार्यक्रम के आयोजक राजन कायस्त ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य थीम के अंतर्गत राज्य में हो रहे नवाचार, व्यापारिक विकास और उभरती संभावनाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उन 15 प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ये लीडर्स व्यवसाय, नवाचार, सामाजिक सुधार और उद्यमशीलता में अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए पहचाने गए हैं।
सम्मानित लीडर्स में शामिल थे: –
पवन गोयल – सफारी ग्रुप ऑफ होटल्स; जेडी महेश्वरी – एनएस आउटडोर; महेश बब्बर – बब्बर हैंडीक्राफ्ट्स; हिम्मत सिंह – बॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर; मनु शर्मा – जनरल मैनेजर, भंवर सिंह पैलेस; अंशुल जैन – गोल्डन डिवाइन; पंकज गोयल – ज्योति किरण ग्रुप; एसके पराशर – सेलिब्रिटी योग गुरु; सतिंदर सिंह – प्रबंध निदेशक, चाय एंड पिज्जा लैब; सनी मेघानी – प्रबंध निदेशक, ऑकल्ट सैलू; राजीव कुमार – सी3 क्रिकेट ग्राउंड एंड हाई परफॉर्मेंस एकेडमी; डॉ. अनिल नायर – प्रिंसिपल, चीफ मेडिकल ऑफिसर, यूपीएचसी, देवी नगर; सिद्धांत सिदाना – निदेशक, सिड एंड कंपनी कंसल्टेंसी; तरुण शर्मा – शर्मा पब्लिसिटी; जयप्रकाश वर्मा – ट्रैकऑन कोरियर्स; पूनम मदान – सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर; कन्नु मेहता – फाउंडर एंड डायरेक्टर पिंक वुमनिया और माइकल कास्टलिनो – कास्टलिनो आई फाउंडेशन।
पैनल चर्चा और नेटवर्किंग:
उद्योग विशेषज्ञों की एक पैनल चर्चा भी आयोजित हुई जिसमें “राइजिंग राजस्थान” के विभिन्न पहलुओं और इसे आगे कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर विचार साझा किए जाएंगे। यह मंच ने उपस्थित लीडर्स और उद्योग विशेषज्ञों को नेटवर्किंग का अवसर भी प्रदान किया।
“राइजिंग राजस्थान” के बारे में:
“राइजिंग राजस्थान” एक व्यापक पहल है, जिसका उद्देश्य राजस्थान के पर्यटन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, व्यवसाय और संस्कृति के क्षेत्रों में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस पहल का लक्ष्य राज्य में निवेश को आकर्षित करना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और राजस्थान की प्रगति को नए आयाम तक पहुँचाना है। “टॉप 15 लीडर्स फॉर चेंज समिट एंड अवॉर्ड्स” जैसे मंच इस उद्देश्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।