जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने शनिवार को 30 लाख 22 हजार रुपए की राशि के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक कार को जब्त कर लिया है। दोनों ही युवक पैसे को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहे थे।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि चंदवाजी पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से एक सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम निम्स के पास पहुंची। यहां पर क्रेटा गाड़ी में दो व्यक्ति संदिग्ध राशि लेकर बैठे थे। इस पर थानाधिकारी सुगन सिंह ने क्रेटा गाड़ी को रोककर चैक किया। गाड़ी की डिग्गी में एक बैग मिला।
इसमें 30 लाख 22 हजार 200 रुपए की राशि मिली। गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मुकेश शेरावत निवासी भोपावास सामोद जिला जयपुर ग्रामीण व सोनू उर्फ मोहन डागर निवासी चौमू जिला जयपुर शहर का होना बताया।
दोनों युवकों से राशि के बारे में पूछा तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर पुलिस ने पैसा सीज कर दोनों को डिटेन किया। पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को पैसे को लेकर सूचना दे दी हैं।