जयपुर। व्यापार महासंघ सांगानेर के तत्वाधान में सांगानेर बाजार की रोशनी का दीपावली की पूर्व संध्या पर विधी विधान से उद्घाटन किया गया है। मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी ने बताया सांगानेर में स्थित मैंन बाजार में दीपावली की पूर्व संध्या पर सांगानेर बाजार में दीपावली की सजावट रोशनी का उद्घाटन हुआ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के डीडी सिंह,प्रताप राव कौशिक,राजीव चौहान,मालपुरा गेट थाना थानाअधिकारी हिम्मत सिंह विद्युत विभाग के एएक्सएन राजीव अग्रवाल ,पियूष, न्यूरो सेटेलाइट हॉस्पिटल से पुलकित शर्मा, राजेंद्र शर्मा जी आदि अतिथियों ने सांगानेर बाजार की रोशनी का बटन दबाकर उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में व्यापार महासंघ सांगानेर के मंच पर अतिथियों का गणेश जी लक्ष्मी माता की मोमेंटो शॉल पहनाकर स्वागत सम्मान हुआ। इस कार्यक्रम में व्यापार महासंघ सांगानेर के सरक्षक बाबूलाल सोनी, अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी, उपाध्यक्ष रामजीलाल शर्मा ,महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा ,मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी, कोषाध्यक्ष संजय मनोहर शर्मा, मंत्री मनोज टेलानी ,राजन नाराणिया व दीपक माहेश्वरी, प्रतीक गुप्ता, कमल खंडेलवाल आदि पदाधिकारियों ने मच पर सभी अतिथियों ने स्वागत सम्मान किया। अतिथियों ने सांगानेर बाजार के सभी व्यापारी भाईयो को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम में सांगानेर बाजार के सभी व्यापारी भाईयो ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया।