जयपुर। गायक दिलजीत दोसांझ शो के फर्जी टिकट सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए ने जयपुर समेत देशभर में तेरह ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने छापेमारी दिल्ली, चंडीगढ़,पंजाब,जयपुर,मुंबई और बेंगलुरु में की। छापेमारी में ईडी को फर्जी टिकटों से बड़े पैसे की हेरफेर की जानकारी मिली हैं। इसके साथ ही ईडी को बड़े खाते का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होने के संबंध में सबूत मिले हैं। ईडी ने कुछ लोगों को डिटेन किया। साथ ही मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए हैं। ईडी की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार गायक दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट तीन नवंबर को जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में होना है। इसके साथ विदेशी बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट भी इंडिया में होगा। इनके टिकट जोमैटो लाइव और बुक माय शो पर बेचे गए। बुक माय शो की तरफ से इसकी जांच कराई गई। इसमें पता चला की टिकट बाजार में अन्य प्लेटफार्म से बिक रही है,जो की फर्जी है। इस तरह से कुछ लोग निजी फायदे के लिए फर्जी टिकट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी-ठगी कर रहे हैं।
जांच में पुष्टि होने पर चंडीगढ़, मुंबई, दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई। जांच में ईडी को बड़े पैसे के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली। गायक दिलजीत के शो के टिकट तीन हजार रुपए से पन्द्रह हजार रुपए तक के हैं, लेकिन बाजार में इसे बदमाशों ने पचास हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक बेचा है। इस पर ईडी ने अपनी ओर से छापेमारी की। ईडी ने इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और टेलीग्राम के आईपी एड्रेस निकालकर तेरह जगहों पर रेड की और कुछ लोगों को डिटेन किया। साथ ही मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए हैं।
जयपुर में दो जगहों पर सर्च कर की लोगों से पूछताछ
ईडी दिल्ली से मिली सूचना के बाद ईडी की जयपुर टीम ने दो जगहों पर सर्च किया। सर्च के दौरान मिले डिजिटल डिवाइस को सीज किया गया। इस दौरान मौके से मिले लोगों से ऐप के संबंध में पूछताछ की जा रही है। टिकट उनके पास कहां से आया था। कैसे टिकट तैयार किया गया। किस तरह से उसे सर्कुलेट किया गया। पैसा कहां और किस के खाते में गया। कितना पैसा गया। कितने टिकट बेचे गए, इसे लेकर आज भी पूछताछ की जा रही है।
शो होगा या नहीं दर्शकों में संशय
जयपुर में दिलजीत के शो के टिकट ले चुके दर्शकों में संशय है कि ईडी और पुलिस की कार्रवाई के बाद शो कैंसिल तो नहीं हो जाएगा। हालांकि अभी तक इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही शो की बुकिंग भी आयोजकों ने कैंसिल नहीं की है। शो तीन नवंबर को होना है। दिलजीत दोसांझ भारत में एक के बाद एक बारह जगहों पर बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। इस टूर को दिल-लुमिनाटी नाम दिया गया है।