जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाश एक युवती के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है। पुलिस के अनुसार रामदास मार्ग आदर्श नगर निवासी दिव्या जांगिड ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर लौट रही थी।
ट्रांसपोर्ट नगर आमागढ़ चौराहा दिल्ली बाइपास पर पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए और पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ पर झपट्टा मार कर आईफोन छीनकर ले गए। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।दूसरी घटना में बनी पार्क थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया।
पुलिस के अनुसार सिंधी कॉलोनी बनीपार्क निवासी इशान अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर के नजदीक ही किसी से मिलने जा रहा था। इसी दौरान एक स्टूडियो के सामने पीछे से बाइक सवार एक युवक आया और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गया। युवक ने अपने मुंह पर तौलिया बांध रखा था। पीडित ने बदमाश का कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन वह तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए।
चालक का ध्यान बंटाकर मोबाइल ले गए बदमाश
बजाज नगर थाना इलाके में चालक का ध्यान बंटा कर कार से मोबाइल पार करने करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार केशव विहार जवाहर सर्किल के पास रहने वाले गौरी शंकर ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रहा था टोंक रोड पर रेश बुक डिपो के पास एक युवक ने कार रोकी। कार के रोकने पर युवक ने चोट लगने जैसा इशारा किया।
इसी दौरान एक अन्य युवक ने खलासी साइड शीशा थपथपाया। इस पर उसने शीशा खोल दिया। ड्राइवर साइड में आकर दूसरा युवक उससे बात करने लगा। इसी दौरान ध्यान बंटा कर दूसरा युवक खलासी साइड की सीट पर रखा मोबाइल उठाकर चलता बना। जब उसे घटना का पता चला तो उसने युवकों को खोजा तो वह नहीं मिले। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
सिटी पैलेस मंदिर से मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी
माणक चौक थाना इलाके में स्थित सिटी पैलेस के पास स्थित एक मंदिर से चोर मोबाइल,चांदी का गिलास सहित अन्य सामान चोरी हो गया। इस सम्बंध में पुजारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस केअनुसार लक्ष्मणद्वारा सिटी पैलेस के पास निवासी गगन शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि सिटी पैलेस में स्थित मंदिर से अज्ञात चोर एक मोबाइल, चांदी का गिलास और लकड़ी का कार्विन जालीदार बॉक्स ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।