जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में एक निर्माणाधीन भवन की 8वीं मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर लोहा बांधने का काम कर रहा था। अनियंत्रित होने से ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे ने लापरवाही के चलते पिता की मौत का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी एएसआई रामलाल ने बताया कि हादसे में कुच बिहार पश्चिम बंगाल निवासी उत्तम (47) की मौत हो गई। वह विवेक विहार श्याम नगर में किराए से परिवार सहित रहते थे। वह पिछले तीन साल से ठेकेदार सुभाष दास के पास छत का लोहा बांधने का काम कर रहे थे। पिछले काफी समय से वह एयरपोर्ट इलाके में प्रेम निकेतन के पास बन रही बिल्डिंग में लोहा बांधने का काम कर रहे थे। शनिवार दोपहर को निर्माणाधीन बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर छत का लोहा बांधने का काम कर रहे थे।
दोपहर करीब 4 बजे लोहा बांधते समय अनियंत्रित होकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिरने से गंभीर घायल हो गए। गंभीर हालत में साथी मजदूरों ने उत्तम को एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उत्तम को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर एयरपोर्ट थाना पुलिस एसएमएस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे शुभूजीत दास ने ठेकेदार की लापरवाही के चलते पिता उत्तम की मौत का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।