जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में में गुरुवार को एक शाम गुरुवर के नाम सतगुरु टेऊराम चौथ पर्व श्रद्धा भाव से मनाया गया। कार्तिक माह के अंतर्गत प्रात 6 से 7 बजे तक प्रभात फेरी निकाली गई। जिसके पश्चात 7 से साढ़े 8 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना व संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन किया गया। इसके बाद कार्तिक महात्यम की कथा का श्रवण कराया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मंदिर परिसर में उपस्थित हुए। साय काल साढ़े 3 बजे से महिला मंडल के तत्वावधान में सतगुरु टेऊराम चालीसा के पाठ, जन्म सखी क पाठ किए गए । जिसके पश्चात संतो ने ब्रह्म दर्शनी के पाठ किए।
संत मोनू राम महाराज ने बताया कि जिस प्रकार रामायण का अंश सुंदर कांड है उसी प्रकार ब्रह्मदर्शनी श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ का अंश है । ब्रह्मदर्शनी साक्षात ब्रह्मा का स्वरूप है जिसके पड़ने एवं श्रवण करने से मन में शांति का भाव उत्पन्न होता है।श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के अन्तर्गत,भजन,दोहावली ,कवितावलीपद श्लोक माला आदि का समावेश है। सायं काल आरती के पश्चात संतो द्वारा धन बाबा टेंऊराम… सारा जग तारिया…. आदि पवित्र नामों की धुनि लगा कर गुरु महाराज के विग्रह के समक्ष 56 भोग थाल का भोग लगाया गया। चौथ महोत्सव के अवसर पर श्री मंदिर एवं समाधि स्थल पर ऋतु पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं मंदिर प्रांगण में आकर्षक रंगोली बनाई गई।
गोपाष्टमी महोत्सव 9 नवम्बर शनिवार को
पवित्र कार्तिक माह के अंतर्गत श्री अमरापुर स्थान के तत्वावधान में 9 नवंबर शनिवार को विशाल गोपाष्टमी महोत्सव मांगियावास, मानसरोवर स्थित सद्गुरु टेऊराम गोशाला में मनाया जाएगा। प्रातः 10 बजे से साढ़े 12 बजे हाजरा हजूर प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज के पावन सानिध्य में गऊ माता पूजन, संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन, व गुरु महाराज का सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
15 नव तक प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक प्रभात फेरी हरिनाम संकीर्तन जारी रहेगा । कार्तिक महोत्सव का समापन 15 नवंबर को होगा। स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत मोनूराम महाराज, संत गुरुदास, संत हरीश संत अविनाश, आदि संत महात्मा के सानिध्य में संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।