जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा दौसा एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर रहे तथा आज दौसा जिले की दौसा विधानससभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में दौसा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। तत्पश्चात् उन्होंने अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री आर्यन जुबेर के समर्थन में बड़ौदामेव में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के पश्चात किसानों की समृद्धि, उनकी आय बढ़ाने, उनके दुःख तकलीफों को दूर करने के लिए कोई कार्य नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एमएसपी कानून बना कर देने का वादा किया था वह भी पूरा नहीं हुआ, जबकि किसानों ने 15 माह तक सड़कों पर बैठकर आंदोलन किया था और आज भी आंदोलन करना पड़ रहा है लेकिन सरकार सुन नहीं रही। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी का कानून तो बनाकर नहीं दिया लेकिन तीन काले कानून तो दिए थे, जो किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार को वापस लेने पड़े। उन्होंने कहा कि आज किसान संघर्ष नहीं करते, केंद्र की तानाशाह सरकार के समक्ष खड़े नहीं होते तो किसानों की खेती और खेत में उपज भाजपा के चहेते उद्योगपतियों के घर में होता।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में बाजरे की एमएसपी पर खरीद करने का वादा किया था किंतु प्रदेश में कहीं भी बाजरे की एमएसपी पर खरीद नहीं की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव में कहा था कि कांग्रेस ने 14000 करोड़ के को-ऑपरेटिव के ऋण माफ किए हैं अब किसानों की राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण भी माफ होंगे किंतु भाजपा की सरकार ने प्रदेश में ऋण माफी पर कोई कार्य नहीं किया, बल्कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने तो यहां तक कहा कि किसान की आदत खराब हो गई है ऋण लेने पर नियत खराब हो जाती है और किसान चुकाता नहीं है इसलिए कर्ज माफी नहीं होनी चाहिए, ऐसा वक्तव्य देकर भाजपा के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों का अपमान किया।
उन्होंने कहा कि यही भाजपा की राजस्थान सरकार की नीति है जिसे कृषि मंत्री ने बताया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े दावे किए थे। घोषणा पत्र में किसानों को रुपये 12000 किसान सम्मान निधि देने का वादा किया था लेकिन किसी किसान को प्रदेश में रुपये 12000 किसान सम्मान निधि के रूप में नहीं मिले, बल्कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाकर किसानों की लागत बढ़ाने और उन्हें परेशान करने का कार्य भाजपा की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है और रबी की फसल के लिए 6 घंटे बिजली की आवश्यकता है जो भी राजस्थान की भाजपा सरकार किसानों को नहीं दे पा रही है जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में निर्बाध रूप से प्रतिदिन 6 घंटे कम से कम बिजली किसानों को मिलती रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है मुख्यमंत्री भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने का ही कार्य कर रहे हैं और कोई जवाब देने वाला नहीं है कि किसानों को डीएपी खाद कब मिलेगी, 6 घंटे बिजली कब मिलेगी, अतिवृष्टि से परेशान किसानों को मुआवजा कब मिलेगा, वादे कब पूरे होंगे, बाजरे की एमएसपी पर खरीद कब होगी, किसानों को रुपये 12000 किसान सम्मान निधि कब से मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल भ्रमित करने का कार्य करते हैं, वे ईआरसीपी की बात करते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि पानी कब मिलेगा और कहां तक कार्य हुआ वे यह भी नहीं बताते। उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट आवंटन कर ईआरसीपी परियोजना पर खर्च कर 60 प्रतिशत तक कार्य करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी जनता को यह बता दें कि रुपये 1 भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ईआरसीपी परियोजना पर खर्च किया हो तो उसकी सूचना दें और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यमुना जल बंटवारे की बात करते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि 1917 क्यूसेक पानी प्रदेश को मिलना था जो कि मूल समझौते में था, यह समझौता पांच राज्यों और केंद्र सरकार के मध्य हुआ था किंतु मुख्यमंत्री जी प्रदेश के हितों को हरियाणा के समक्ष बेच आए और 24000 क्यूसेक पानी हरियाणा के उपभोग के बाद बचने पर प्रदेश को दिया जाए यही समझौता हुआ है जो प्रदेश के हितों के साथ कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के समक्ष भी प्रदेश के हितों के साथ समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजस्थान सरकार ने किसानों, गरीबों, आम आदमी सभी जरूरतमंदों के हितों पर कुठाराघात किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास युवाओं को देने के लिए नौकरी नहीं है, रोजगार नहीं है, महंगाई कम करने की नियत नहीं है, आज देश में सब्जी, खाद्य तेल, पेट्रोल-डीजल सब के दाम बढ़ रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री ने प्रदेश से वादा किया था कि हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल के दाम राजस्थान में हो जाएंगे लेकिन नहीं हुए। कच्चे तेल के दाम 24 प्रतिशत तक घट गए किंतु केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल के दाम नहीं घटाएं और जनता से वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, कानून व्यवस्था, बिजली, पानी सभी क्षेत्रों में यह सरकार विफल रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, भू-माफिया, बजरी माफिया हावी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनता के लिए काम करने की बजाय कांग्रेस सरकार को कोसने में ही 10 महीने निकाल दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लगातार विधानसभा में घेर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली जनहित के मुद्दे उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और भाजपा से जवाब देते नहीं बन रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के घमंड को तोड़ने के लिए कांग्रेस को जीतना आवश्यक है ताकि जनहित के मुद्दों को और मजबूती से उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में पंचायत राज के चुनाव नहीं करवा रही, नगर निकायों के चुनाव नहीं करवा रही, कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लागू जनहित के कार्यों व योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई योजना, बिजली के बिलों में जो छूट देने की योजना थी यह सब योजनाएं अब ठंडा बस्ते में डाली जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों के कल्याण करने, किसानों को मजबूत करने, उनके लिए योजनाएं बनाने के लिए कोई कार्य नहीं किया, बस रूठ गए और मनाने का कार्य चल रहा है, अभी नौटंकी कर रहे हैं, ‘‘भिक्षाम देही’’ वोट देगी लगा करके घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता तो यह है इस बार जनता वोट की भिक्षा नहीं, आराम दे रही का नारा देकर उन्हें हराने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने शासन दे दिया, राज में बैठा दिया लेकिन काम करने की बजाय भाषण बाजी करते रहे और लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी उसके बाद वोट मांगने के लिए भी ‘‘भिक्षाम देही’’ लिख करके घूम रहे हैं लेकिन जनता समझदार है जिस सरकार ने काम नहीं किया उसको वोट नहीं ‘‘आराम देही’’ कर घर बैठाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉलेज बंद कर रहे हैं, अंग्रेजी मीडियम स्कूल बंद करने की बात कर रहे हैं, भाई से भाई को लड़ना चाहते हैं, मुख्यमंत्री और मंत्री, विधायक सब परेशान है कि उनकी चल नहीं रही तो फिर सरकार चला कौन रहा है, यह समझ से परे है आज अधिकारी मंत्री की नहीं सुन रहे, पर्चियां कट करके ट्रांसफर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा का कोई मंत्री विधायक दावा नहीं कर सकता कि अपने क्षेत्र में कोई एसडीएम, तहसीलदार लगा सकता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार तो कांग्रेस शासन में लागू की गई पेंशन भी लोगों को नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि भाजपा केवल ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग करना जानती है इसके अलावा जनहित के कार्यों से भाजपा का कोई सरोकार नहीं है।
डोटासरा ने कहा कि 35 साल से अधिक वर्ष तक स्वर्गीय जुबेर खान ने क्षेत्र में रहकर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए अपना जीवन दिया, अब जो उनको 5 साल का कार्यकाल मिला था उसके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए उनके पुत्र आर्यन जुबेर खान को विजयी बनाकर उनके सपनों को साकार करना है। समाज में भाईचारा बढ़े उसके लिए मतदान करना है। डोटासरा ने उपस्थित जनसमूह से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर सातों विधानसभा क्षेत्र जहां उपचुनाव हो रहे हैं में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की और कहा कि कांग्रेस के हाथ मजबूत करने से एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।