जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक युवक के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन 46 हजार रुपए से ज्यादा का ट्रांसजेक्शन कर लिया। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस के अनुसार चित्रकूट निवासी दीपक कुमार चावला ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसके क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन अमेजन पर 46062 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। ट्रांसजेक्शन का पता उसके मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार बदमाश महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर छीन ले गया पर्स
हरमाड़ा थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गया। पर्स में नकदी , मोबाइल व अन्य सामान रखा था। पुलिस के अनुसार नांगल सिरस निवासी सुशीला जाट ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रही थी। सूर्य वाटिका के पास पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गया। पर्स में 7000, मोबाइल, चांदी की अंगूठी, एटीएम और दस्तावेज रखे हुए थे। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना 8 नवम्बर की दोपहर की है।
घर से 2 नाबालिग बच्चियां लापता, एक युवक पर शक
सोड़ाला थाना इलाके में दो नाबालिग बालिकाएं घर से लापता हो गए। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर बालिकाओं को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार नानक पुरी कॉलोनी रावल जी का बंधा खातीपुरा रोड निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 16 और 14 साल की बेटियां घर से लापता हो गई। उसकी एक बेटी को किसी ने पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ बातचीत करते देखा था। हमें शक है कि आरोपी उसकी बेटियों को बहला फुसलाकर ले गया।
ट्यूबवेल से मोटर-पाइप चोरी कर ले गए चोर, कॉलोनीवासी तरसे पीने के पानी को
मालवीय नगर में चोर एक ट्यूबवेल से पानी की मोटर, पाइप व केबिल चोरी कर ले गए। ऐसे में मालवीय नगर और उसके आस-पास की कॉलोनियों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इस मामले में पीएचईडी की जेईएन महिमा गुप्ता ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीएचईडी की जेईएन महिमा गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया कि पॉम कोर्ट कॉलोनी में स्थित एक ट्यूबवेल से चोर पानी की मोटर, जीआई पाइप और केबल ले गए। सुबह पानी की सप्लाई के लिए जब स्टाप पहुंचा तो उसे इस घटना का पता चला। पानी की मोटर चोरी होने से पॉम कोर्ट कॉलोनी के साथ अन्य कॉलोनियों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह घटना 8 नवम्बर की रात की है।