November 22, 2024, 3:38 pm
spot_imgspot_img

खुशी व्यास के सिर सजा मिस इटर्नल इंडिया 2024 का ताज

जयपुर। रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते रैंप पर हाइवोल्टेज म्यूजिक की धुनों के बीच अपना टैलेंट दर्शाती 30 मॉडल्स में से सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर उड़ीसा की खुशी व्यास ने मिस इटर्नल इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। अजमेर रोड़ स्थित द राजबाग रिसॉर्ट में नवीन कुमावत और दीपिका नरूका की अगुवाई में हुए नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इटर्नल इंडिया 2024 का ग्रांड फिनाले संपन्न हुआ, जिसमें ज्यूरी मेंबर्स ने साक्षी परमार को फर्स्ट रनर अप, मरीन राणा को सैकंड रनर अप घोषित किया। इसके अलावा स्वाति सोनी और बानी कुमावत ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में क्रमशः थर्ड और फोर्थ पोजिशन हासिल की।

फैशन लेबल शिबूरा के अलावा ए न्यू डिजाइनर बाय अनुराधा एवं डेप्स एंड सेप्स बाय दीपिका का लेटेस्ट कलेक्शन एवं लेक्मे एकेडमी लालकोठी का मेकअप एंड स्टाइलिंग ट्रेड्स शोकेस करते हुए चार फैशन सीक्वेंस के बाद क्राउन सेरेमनी में मिस इंडिया 2013 सिमरन आहूजा, बॉलीवुड एक्टर जस्सी कपूर, शिव ज्वैलर्स के डायरेक्टर हुकुम सिंह कुंपावत, आयोजक नवीन कुमावत और दीपिका नरूका ने सभी विजेता मॉडल्स को क्राउन व शैश पहनाकर एवं गिफ्ट हैम्पर्स भेंट कर सम्मानित किया। टॉप 5 के अलावा 15 मॉडल्स को सब टाइटल्स से नवाजा गया।

मिस इटर्नल इंडिया के आयोजक नवीन कुमावत और दीपिका नरूका ने बताया कि ब्यूटी कांटेस्ट के कैटवॉक राउंड में मॉडल्स ने फैशन लेबल शिबूरा के अलावा ए न्यू डिजाइनर बाय अनुराधा एवं डेप्स एंड सेप्स बाय दीपिका का लेटेस्ट कलेक्शन एवं लेक्मे एकेडमी लालकोठी का मेकअप एंड स्टाइलिंग ट्रेड्स शोकेस कर अपना मॉडलिंग टैलेंट दर्शाया। ब्यूटी कॉन्टेस्ट के क्वेश्चन-आंसर राउंड में मॉडल्स ने जजेज के सवालों के बेहतरीन जवाब देकर ब्यूटी विद ब्रेन की अवधारणा साकार करते हुए ताज पाने के लिए दावेदारी पेश की। ब्यूटी कॉन्टेस्ट के आयोजन में भारत 24 एवं फर्स्ट इंडिया न्यूज, वर्लसलिंग प्रोडक्शन हाउस, एसजीएम आउटडोर, शिव ज्वेलर्स, स्किनाइट लेजर एंड हेयर, ड्रॉयड फर्नीचर, सफारी होटल ग्रुप, पीपुल्स चॉइस इवेंट्स, वैश्वी मल्टीवेंचर्स, शुभ वेडिंग मैगजीन सहयोगी रहे।

क्राउन सिर्फ सिर की शोभा नहीं, एक बड़ी जिम्मेदारी है

ब्यूटी पेजेंट मिस इटर्नल इंडिया 2024 की विजेता खुशी व्यास ने कहा कि देश भर से आई मॉडल्स के बीच कड़े मुकाबले में जीतना उनके लिए एक सपने के पूरे होने जैसा है। उड़ीसा निवासी खुशी ने कहा कि बचपन से ही उनका रुझान मॉडलिंग की ओर था जिसके लिए उन्हें पैरेंट्स और फ्रेंड्स का काफी सपोर्ट मिला। मिस इटर्नल इंडिया 2024 के लिए मैने काफी मेहनत की और फिटनेस के साथ ही अपनी कैटवॉक और सेल्फ एक्सप्रेशन में काफी सुधार किए। यहां आयोजक टीम के मेंटर्स ने भी मेरा उत्साह बढ़ाया और अच्छे से गाइड किया, जिसकी बदौलत मैं यह टाइटल जीतने में कामयाब हो पाई हूं। मिस इटर्नल इंडिया 2024 का ताज मेरे लिए केवल सिर की शोभा ही नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। मॉडलिंग और ग्लैमर इंडस्ट्री में आने वाली अन्य मॉडल्स को भी साथ लेकर चलना मेरा मकसद रहा है। महिला सशक्तिकरण, आर्थिक स्वावलंबन और महिलाओं को प्रगतिशील वातावरण उपलब्ध कराने के लिए अब मैं समाज में एक रोल मॉडल के रूप में निरन्तर कार्य करूंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles