November 14, 2024, 2:19 pm
spot_imgspot_img

भाजपा का काटने और बांटने का नारा नहीं चलेगा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय: खाचरियावास

जयपुर। कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि दौसा में राजा और रंक की लड़ाई है। कांग्रेस के उम्मीदवार डीसी बैरवा के विरुद्ध पूरी सरकार लगी हुई है । मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और सारे मंत्री लगे हुए हैं । दौसा में सरकार चुनाव आयोग के सभी नियमों का उल्लंघन कर रही है। चुनाव आयोग भाजपा सरकार का सरकार के मंत्रियों का और भाजपा की उम्मीदवारों का जिस तरह से समर्थन कर रहा है । उसे सभी लोकतंत्र के लिए सही नहीं माना जा सकता।

खाचरियावास ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा सरकार के मंत्री,मुख्यमंत्री सभी कानून कायदों को ताक में रखकर सरकार का पूर्ण उपयोग कर रहे हैं । लेकिन इन सब के बावजूद उपचुनाव में सभी जगह जनता का भारी समर्थन कांग्रेस उम्मीदवारों को मिल रहा है। यही कारण है की सभी जगह कांग्रेस उम्मीदवारों की स्थिति मजबूत है । एक तरफ सरकार पूरे संसाधन लगाकर चुनाव लड़ रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस सीमित संसाधनों के बावजूद जनता के समर्थन से जीत की ओर बढ़ रही है।

खाचरियावास ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में भाजपा की सरकार ने राजस्थान में 10 रुपये का भी टेंडर नहीं किया । पूरे राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय की सभी योजनाएं बंद हो गई है। अस्पताल में दवाई नहीं है, कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। भाजपा सरकार हिंदू मुसलमान के नाम पर बांटने और काटने की बात करके डरा धमकाकर जनता से वोट लेना चाहती है। इन उपचुनाव में जनता को समझदारी के साथ बांटने और काटने का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी को हराकर कांग्रेस उम्मीदवारों को जीतने से जनता को ताकत मिलेगी और भाजपा संघ सरकार को सबक मिलेगा।

खाचरियावास ने दौसा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक गरीब व्यक्ति डीसी बैरवा को चुनाव मैदान में उतारा है एक तरफ सरकार पूरे साधान लगाकर पैसा लगाकर चुनाव लड़ रही है । लेकिन जिस तरह से डीसी बैरवा को जनता का समर्थन मिल रहा है । उसे यह साबित हो गया है कि डीसी बैरवा बहुत बड़े अंतर से दौसा से चुनाव जीतेंगे खाचरियावास ने कहा कि आप बीजेपी का प्रधानमंत्री का सबका साथ सबका विकास का नारा बंद हो गया है । अब भाजपा बांटने और काटने के नारे लगाकर लोगों को डरा धमका कर वोट लेना चाहती है। लेकिन जनता इन चुनाव में भाजपा को सबक सिखाकर कांग्रेस को जिकर भाजपा के काटने और बांटने के नारे को सबक सिखाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles