जयपुर। टोंक जिले के देवली-उनियारा में 13 नवम्बर को राजस्थान विधान सभा के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद फैले हुडदड की मीडिया कवरेज कर रहे देवली-उनियारा में पत्रकार अजीत सिंह शेखावत और कैमरामैन धर्मेंद्र कुमार के साथ हुई मारपीट के विरोध अब तूल पकडता जा रहा है।
इसी के चलते शुक्रवार को कई पत्रकारों के सगठनो से इसकी घोर निंदा करते हुए अमर जवान ज्योति पर विरोध जताया। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी रखी मांग।
पूर्व अध्यक्ष पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर मुकेश मीणा ने बताया कि देवली उनियारा में अलीगढ़ मोड़ पर मीडिया कवरेज के दौरान पीटीआई के पत्रकार अजीत सिंह शेखावत व कैमरामैन धर्मेंद्र के साथ मारपीट, कैमरा और मोबाइल छीनने की घटना बेहद निंदनीय है। घायल अवस्था में दोनों को एसएमएस ट्रामा आईसीयू में एडमिट कराया है। जहां इलाज चल रहा हैं। सरकार तत्काल हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करे।
सीएम भजनलाल शर्मा से मांग है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें, ताकि बिना किसी दबाव और भय के निर्बाध मीडिया कवरेज की जा सके। सरकार से आग्रह है कि इस सन्दर्भ में विधानसभा के आगामी सत्र में विधेयक लाएं और बिल प्रभावी हो तब तक इसे अध्यादेश लाकर अमल में लाएं।