जयपुर। नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में पुस्तक “स्वयं की खोज” का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। पुस्तक का उद्देश्य भौतिकता से परे अलौकिक और आत्मिक खोज की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है। पुस्तक के लेखक चेतन आनंद ने इस अवसर पर अपनी विचारधारा और जीवन के गहरे अनुभवों को साझा किया, जो पाठकों को आत्म प्रेरणा देंगे। “स्वयं की खोज” पुस्तक में आत्मबोध, ध्यान और उच्च चेतना की अवधारणाओं को सरल और सुलभ तरीके से समझाया गया है। लेखक ने यह भी बताया कि कैसे एक व्यक्ति भौतिक संसार से बाहर जाकर आत्मिक शांति और संतुलन प्राप्त कर सकता है।
इस पुस्तक में स्वयं की खोज यात्रा को गहराई से समझाया गया है, जो पाठकों को अपने आंतरिक संसार से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी। विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर राष्ट्रीय प्रवक्ता अखाड़ा परिषद नवल किशोर दास महाराज, विष्णु दास महाराज, वरिष्ठ पत्रकार रोहित तिवारी, आरएसएस प्रचारक दिनेश सिंह भाटी, कांग्रेस नेत्री गायत्री देवी के साथ ही कई गणमान्य और बुद्धिजीवी व्यक्ति भी शामिल रहे।
सभी अतिथियों ने पुस्तक के विषय पर विस्तार से चर्चा की और इसकी सकारात्मक प्रभावशीलता की सराहना की। पुस्तक का विमोचन इस समय की आवश्यकता को दर्शाता है, जब समाज में आत्मिक जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। “स्वयं की खोज” पुस्तक एक प्रेरणा बनकर पाठकों को आत्मबोध और शांति की ओर मार्गदर्शन करेगी।