जयपुर। गोविंद देवजी मंदिर और गोपीनाथ जी मंदिर प्रबंधन की ओर से पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर में 17 नवंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक दीपावली मधुर मिलन समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में करीब पांच सौ मंदिरों के संत-महंत, ज्योतिषाचार्य, पुजारी, सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि खोजी पीठाधीश्वर राम रिछपाल दास महाराज, गोविन्द देव जी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी, धन्ना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज, रामरज दास महाराज, गोपीनाथ जी मंदिर के महंत सिद्धार्थ गोस्वामी सहित अन्य पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
भगवान गोपीनाथ मंदिर को बांदरवाल से सजाया जाएगा। निज मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाकर शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। अतिथियों का गोविंद देव जी मंदिर और गोपीनाथ जी मंदिर की ओर से अभिनंदन किया जाएगा। गौड़ विप्र मंडल के कैलाश गौड़ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।