जयपुर। पंचतत्व फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पांच दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया के लिएजिसमें सेवापैथी, नेचुरोपैथी, आयुर्वेद के माध्यम से रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में लाभ प्राप्त करने के लिए लोग काठमांडू, नेपाल, गाजियाबाद, गुरुग्राम, उड़ीसा, जयपुर, चुरु आदि स्थानों से पधारे।
सेवापैथी साधना के विषय में आश्रम के प्रधान न्यासी सी. एम. बीजाका ने बताया कि यह उनके एवं डॉ. मोहित बीजाका के जीवन के गहरे अनुभव एवं प्रयोगों तथा योग-ध्यान साधना, प्राकृतिक एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति जिनमें विभिन्न योगाचार्य एवं चिकित्सा क्षेत्र के विशिष्ठ चिकित्सकों, प्रमुख सेवा आश्रमों, धार्मिक- सामाजिक संस्थानों आदि के माध्यम से प्राप्त ज्ञान तथा अनुभव सम्मिलित है।
सेवापैथी एक बहुत ही सरल सुविधाजनक एवं वैज्ञानिक विधि है जिसे अनुभव एवं प्रयोग द्वारा समझकर हम घर पर भी आसानी से नियमित रूप से पालन कर नित्य प्रतिदिन स्वयं तो लाभ लेते ही हैं तथा पूरे परिवार को भी स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। सेवापैथी एक ऐसी तकनीक है जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा, प्राकृतिक आहार तथा हमारी भावना द्वारा समस्त प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक रोगों का उपचार तथा निवारण किया जाता है।
स्वस्थ जीवन जीने के लिए बहुत प्रकार के व्यायाम, योग, आसन, आहार सम्बन्धी नियमों का पालन आधुनिक दौड़ भाग के जीवन में संभव नहीं हो पाता अतः विभिन्न प्रचलित विधियों का विशेष लाभ प्राप्त करने में भी हमें कठिनाई होती है। पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर में रोगी साधकों को तन, मन तथा धन की शुद्धि के बारे में ज्ञान, विज्ञान एवं धर्म सम्मत नियमों के आधार पर शुद्धि क्रिया का परिचय एवं अभ्यास करवाया जाता है।
शुद्धि क्रिया प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से जानू बस्ती, मिट्टी का लेप, मिट्टी चिकित्सा, कटि स्नान, भाप स्नान, आयुर्वेदिक मालिश, एनिमा द्वारा की जाती है। सेवापैथी में हमें भावना के द्वारा सेवा, समर्पण, आनन्द को प्राप्त हो सकें इसके बारे में सिखाया जाता है। डॉ मोहित बीजाका ने बताया इस शिविर में स्थान सीमित होने के कारण काफी लोगों का स्थान नहीं मिल पाया था उनके लिए और अन्य लोगों के लिए अगला शिविर मंगलवार शुरू किया जाएगा। शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर करवाया जा सकता है।