जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में देर रात बदमाश स्कॉर्पियो कार चोरी कर फरार हो गए। चोरी पता लगने पर कार मालिक अशोक शेखावत ने पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक जगह पर पुलिस को वारदात करने वाले आरोपी का वीडियो मिला, लेकिन चेहरा छुपा हुआ था।
पीड़ित अशोक शेखावत ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ निर्माण नगर स्थित घर में थे। उनकी स्कॉर्पियो कार घर के सामने खड़ी थी। रात करीब 3.10 बजे चोर घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर फरार हो गया। सुबह सवा 7 बजे जब परिवार उठा तो देखा की कार घर के बाहर खड़ी नहीं है। इस पर घर के सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिस से पता चला की रात करीब 2.32 बजे क्रेटा कार से चार से पांच बदमाश आए थे। कार से एक बदमाश बाहर निकला। उस के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। आरोपी ने कार का सेंट्रल लॉक तोड़ा और कार को करीब 3.18 बजे फरार हो गया। अभी तक पुलिस को इस वारदात में कोई जानकारी नहीं मिली है।
घर में घुसकर चाबी चुराई, फिर बदमाश ले गया कार
जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक बदमाश रात को घर में घुसा और चाबी लेकर घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर ले गया। पुलिस के अनुसार पंचशील एन्क्लेव दुर्गापुरा निवासी जोया अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि 16 नवम्बर की अलसुबह करीब चार बजे एक बदमाश उनके घर में घुसा और वहां से वाहनों की चाबियां उठा ली। इसके बाद घर के बाहर खड़ी कार को चोरी कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद है। बदमाश घर में 20-25 मिनट रहा। घर से चोर कार के साथ तीन वाहनों चाबियां भी ले गए। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।