जयपुर। कालवाड़ थाना पुलिस ने एक युवक को अपहरण फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। फिलहाल इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल बरामद की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को पकड़ने में सफल रही है। थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि अपहरण फिरौती मांगने के मामले में आरोपित प्रभुदयाल उर्फ बाबू शूटर व आसीन खान को किया गिरफ्तार। पुलिस इस मामले में फरार गज्जू बन्ना और राहुल की तलाश कर रही है। यह मामला चार दिन पुराना है।
गौरतलब है कि खातियों का मोहल्ला भम्भौरी निवासी श्रवण कुमार ने मामला दर्ज करवाया था कि वह बाजार गया था वहां पर कार लेकर बाबू शूटर, आसीन खान, गज्जू बन्ना और राहुल आए। आरोपियों ने उससे अकेले में बातचीत करने को कहा और कुछ दूर लेकर जाकर उसे कार में जबरन पटक कर ले गए। रास्ते में आरोपियों ने उससे पचास हजार रुपए की फिरौती मांगी।
इस पर पीड़ित ने परिजनों से बातचीत कर खुद के मोबाइल में ऑनलाइन दस हजार रुपए डलवाए। एक स्थान पर पहुंचकर बदमाशों ने उसके मोबाइल से ऑनलाइन किसी को पेमेंट कर नकदी ले ली और कार में पेट्रोल पंप से तेल भरवा लिया। इसके बाद आरोपी उसे सुनसान स्थान पर ले गए और मारपीट कर पटक गए। आरोपियों ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।