जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की गश्त व्यवस्था को धत्ता बताकर चोरों ने चार सूने मकानों को निशाना बना डाला। चोर इन मकानों से लाखों रुपए की नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान पार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है। प्रताप नगर निवासी कैलाश ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ शादी समारोह में गया था वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और लाखों रुपए जेवरात व नकदी ले गए। पुलिस के अनुसार चोर मकान से गले का ओम, पांच चांदी के सिक्के, मंगलसूत्र, 2 जोडी कानों की बालियां, दो जोड़ी चांदी की पायजेब, एक सोने की नाक की नथ और 20 हजार रुपए की नकदी ले गए।
दूसरी घटना में परसराम नगर ढेहर के बालाजी निवासी नाथूलाल सारडा ने मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था। वापस लौटा तो 19 नवम्बर की सुबह मकान का ताला टूटा मिला। मकान के कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। चोर मकान से दो सोने के पेंडेंट सेट, पांच जोडी सोने के टॉप्स, एक हीरा डायमंड जोडी , 80 ग्राम सोने के तार कडी व चांदी, सिल्वर के गहने और एक मोबाइल ले गए। तीसरी घटना में गणेश नगर बी नाड़ी का फाटक निवासी मुन्ना लाल शर्मा ने मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ गांव गया था पडौसी ने उसे सूचना दी कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है।
इस पर वह वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला। कमरों और अलमारी उका सामान बिखरा मिला। चोर मकान से 6 सोने की चूडियां, सोने की नाक की नथ, मंगलसूत्र, तीन सोने की चेन, दो सोने के गले के सेट, 6 सोने की अंगूठी, चांदी का सामान और 80 हजार रुपए ले गए। चौथी घटना में वाटिका निवासी अनिल कुमार जैन ने सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसके मकान का ताला तोड़कर चोर गैस सिलेण्डर, लेपटॉप सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना का पता उसे काम से घर लौटने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।