जयपुर। मालपुरा थाना इलाके में एक दुकानदार से हनीट्रेप कर सात लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गोपी नगर निवासी लालचंद सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी रेलवे स्टेशन वाली रोड पर दुकान थी। इसी दौरान वह एक स्पा में गया था वहां पर उसकी दोस्ती पूनम चौधरी से हो गई। पूनम ने उसे स्वयं को अविवाहित बताया। इस पर दोनों में बातचीत होने लगी। आरोपी महिला उससे लगातार मिलने लगी। शादी करने की बात कहकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए।
इसके बाद आरोपी उससे विभिन्न बहाने बनाकर रुपए मांगने लगी। लगातार बढ़ती मांग से वह परेशान हो गया। जब उसने रुपए देने से इंकार किया तो आरोपी ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी। इस पर पीड़ित ने अफजल और पूनम चौधरी के खिलाफ हनीट्रेप का केस दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल गजानंद ने बताया कि महिला ने पीड़ित ने अब तक कई बार में सात लाख रुपए ले लिए। पीड़ित खुद भी अविवाहित है। पीडित सांगानेर रेलवे स्टेशन वाली रोड पर दुकान करता था। उसने यह दुकान बेच दी। इसके बदले उसे 25 लाख रुपए मिले थे। पीडित की मां बीमार रहती है। इसलिए पीडित वर्तमान में घर में रहकर अपनी मां की सेवा कर रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।