जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर 7.50 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने दोस्ती होने पर शादी करने को बोलकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। इसके चलते थाने में पीड़ित युवक ने आरोपी युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल गजानन्द ने बताया कि मालपुरा गेट निवासी एक युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि जून-2024 में स्पा सेंटर में मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत के दौरान दोस्ती हो गई।
उसके बाद मोबाइल कॉल पर बातचीत के साथ मिलना-जुलना शुरू हो गया। आरोप है कि आरोपी युवती ने शादी करने की बोल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बातों के जाल में फंसाकर अलग-अलग कारण बताकर रुपए लेती रही। आरोपी युवती ने झांसा देकर करीब 7.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। उसके बाद एक लाख रुपए की डिमांड करने लगी। रुपए देने से मना करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपी युवती के दो परिचित भी हनीट्रैप में फंसाने की कहकर उसको धमकाने लगे। इससे परेशान होकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।