December 27, 2024, 3:36 am
spot_imgspot_img

कल्पद्रुम महामंडल विधान में निकली भव्य दिग्विजय यात्रा

जयपुर। सांगानेर थाना सर्किल स्थित चित्रकूट कालोनी में चल रहे कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ में रविवार को विशेष पूजा अर्चना के साथ चार तीर्थंकरों के अर्घ्य अर्पित किए गए ।वहीं दोपहर में चक्रवर्ती की विशाल दिग्विजय यात्रा निकाली गई। इस मौके पर आसपास का वातावरण भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

समिति संयुक्त मंत्री महावीर कुमार बैद ने बताया कि प्रातः विशेष पूजा अर्चना के साथ समोवशरण में विराजित जिनेंद्र देव का अभिषेक शांति धारा की गई ।शान्ति धारा का सौभाग्य महावीर कुमार विकास दोसी, प्रेमचंद पवन सेठी , सोहनलता भरत जैन परिवार ने प्राप्त किया। विधानाचार्य पंडित विकर्ष शास्त्री एवं शुभम् भैया के निर्देशन में कल्पद्रुम महामंडल विधान में पाँच ब्रह्मचारियों की गोद भराई भी की गई।

मंत्री अनिल जैन काशीपुरा ने बताया कि महोत्सव में जैन धर्मावलम्बियों के साथ अजैन लोग भी भक्ति एवं श्रद्धा के साथ सम्मिलित होकर मुनि श्री के सानिध्य में धर्म लाभ प्राप्त कर रहे है। लाड़देवी प्रदीप कुमार विमल बाकलीवाल ने मुनि समत्व सागर व शील सागर महाराज के पाद प्रक्षालन किये एवं दीपक चिराग़ बोहरा परिवार ने शास्त्र भेट किए ।

समिति सदस्य प्रकाश लुहाड़िया व सुरेश पवालिया ने बताया कि कल्पद्रुम महामंडल विधान में रविवार को दोपहर में समोवशरण स्थल से भव्य चक्रवर्ती यात्रा निकाली गईं। शोभायात्रा में चक्रवर्ती कैलाश सौगानी हाथी पर, सोधर्म इंद्र पदम चंद जैन दो घोड़े पर व अन्य इंद्र बाग्गियों में सवार होकर बैंड बाजे व लवाज़मे के साथ मुनि श्री के पावन सानिध्य में नगर भ्रमण को निकले । यात्रा समोवशरण स्थल से शुरू होकर पंचवटी कॉलोनी फूल कॉलोनी दिनेश कॉलोनी मियाँ बजाज की गली टोंक रोड होते हुए चित्रकूट कॉलोनी जैन मंदिर पहुँची इसके बाद यात्रा टोंक रोड गौशाला से गायत्री नगर होते हुए वापस कँवर का बाग राजग्रही नगरी पहुँची ।

शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया हुआ एवं ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई साथ में जैन श्रद्धालु नाचते हुयें जिन प्रभावना कर रहें थे। टोंक रोड पर निकले जुलूस का स्वरूप देखते ही बन रहा था। जैन अजैन लोगो ने यात्रा का फ़ूल बरसाकर स्वागत किया । दिग्विजय यात्रा के दौरान गज ने मुनि श्री को देखते ही अभिवादन कर नमोस्तु किया है यह दृश्य देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हो गये।

महिला मंडल ने किया भव्य नाटिका का मंचन

मीडिया समन्वयक महावीर सुरेंद्र जैन एडवोकेट ने बताया कि महामंडल विधान में आज चार तीर्थंकरों की पूजा कर भक्ति भाव से अर्घ्य चढ़ाये । शाम को समोवशरण की महा आरती समाज श्रेष्टि जयकुमार राजेश देवी बघेरा परिवार की ओर से गाजे बाजे के साथ भक्तिपूर्वक की गईं। रात्रि क़ालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में महावीर नवयुवक मंडल एवं महावीर महिला मंडल के द्वारा भव्य नाटिका का मंचन किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles