जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने दो कारों को आग के हवाले कर दिया। कार के एसी का कंप्रेसर फटने पर लोग घरों से बाहर निकले। इससे पता चला कि आग में आग लगी हुई है। लोगों ने मिल कर आग को कंट्रोल किया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
थानाधिकारी सुरेन्द्र ने बताया कि कार मालिक सागीर और उसका परिवार खोह नागोरियान थाना इलाके के ढेर की ढाणी इलाके में रहते हैं। रविवार रात को अज्ञात लोग कॉलोनी में घुसे। घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया। इस दौरान बदमाशों ने फैजान की कार को भी जलाया।
कार के एसी के कम्प्रेशर में ब्लास्ट होने पर लोग घरों से बाहर निकले और कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। साथ ही कॉलोनी में लगे हुए सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही हैं।