जयपुर। राह चलते बाइक के माध्यम से पटाखा छोड़कर आमजन को परेशान करने वाले लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मानसरोवर थाना पुलिस ने स्कूल-अस्पताल और भीड़ वाली जगहों पर बाइक से पटाखे की आवाज निकालने वाले सौ से अधिक बाइक चालकों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने सौ बाइकों के साइलैंसर को बाइक से निकाल कर जब्त कर लिया। इस तरह के साइलेंसर बनाने वाले को भी चिन्हिंत कर एमवी एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर इलाके में पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि साइलेंट जोन में बाइक सवार बाइक से पटाखे का शोर निकाल कर परेशान करते हैं। ये लोग रात-दिन इलाके में घुसकर बाइक से शोर करते हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीमों को नाकेबंदी में विशेष बाइक पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इस पर पिछले दो माह में पुलिस ने सौ से अधिक बाइकों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके साइलेंसर निकाले। बाइक चालक के खिलाफ एमवी एक्ट में मामला दर्ज भी किया गया।
जांच के दौरान सामने आया कि कुछ बाइक मॉडिफाई करने वाले लोग इस तरह का साइलेंसर अवैध रूप से फिट करते हैं। इस पर पुलिस टीम ने ऐसी दुकानों को चिन्हित कर उनके साथ समझाइश की है। अगर फिर भी पुलिस टीम को अगर इन दुकानों के बारे में शिकायत मिली तो दुकानों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। शरारती लोग अपनी बाइक में इस विशेष प्रकार के साइलेंसर को लगाने के लिए अधिक पैसा देते हैं। पैसा मिलने के कारण कुछ व्यापारी पंजाब से या कुछ जयपुर में अलग-अलग जगहों पर इस साइलेंसर को बनाते हैं। जिन की जानकारी पुलिस टीम द्वारा जुटाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शहर में महेश नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर सहित अन्य इलाके में लोग इन बाइर्क्स से खासे परेशान रहते है। महल रोड, प्रतापनगर की चौडी सड़कों पर पटाखे छोड़कर युवक आमजन को परेशान करते है। इसके अलावा महेश नगर अस्सी फीट और साठ फीट रोड पर इस तरह के शरारती युवक अक्सर दिखाई देते हैं। जो साइलेंट जोन,कॉलोनी, स्कूल के बाहर इन बाइक का इस्तेमाल करके पटाखे का शोर करते हैं। इससे आसपास से निकलने वाले लोग एकाएक डर जाते हैं। कई लोग तो कुछ देर के लिए अपने वाहन को सड़क पर ही रोक देते हैं, क्यों की एकाएक पटाखे की आवास से वह डर जाते हैं। पुलिस को कई बार इस सम्बंध में जानकारी दी गई, लेकिन फिर भी ये लोग अटल अस्पताल,माया देवी अस्पताल,हैल्थ अस्पताल के आसपास शोर करते हैं।