जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बेचने और रखने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से एक देसी पिस्टल भी जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत प्रताप नगर थाना पुलिस और और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार पिस्टल रखने वाले आरोपी जीतू टांक निवासी नादौती जिला गंगापुर सिटी हाल प्रताप नगर जयपुर सहित पिस्टल बेचने वाले लवकुश मीणा निवासी बाड़ी-धौलपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देसी पिस्टल जब्त की है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।