जयपुर। सीएसटी टीम और शिवदासपुरा पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोर पकड़े है। उनके पास से दो चोरी के चौपहिया वाहन और एक वारदात में उपयोग किए जाने वाले वाहन को जब्त किया है। आरोपियों ने मानसरोवर और शिवदासपुरा थाना इलाके में वाहन चोरी की कई वारदातें करना कबूल किया है।
पुलिस के अनुसार वाहन चोरी के मामले में इमरान खान और सद्दामुद्दीन को पकड़ा है। बदमाश वाहन चोरी के बाद उनके चैचिस नम्बर बदलकर उन्हें सस्ते में बेच देते थे। गिरफ्तार इमरान खान पुत्र निजामुद्दीन खान एवं सद्दामुद्दीन पुत्र सलामुद्दीन मूलतः इलाका थाना सिटी कोतवाली बूंदी के निवासी है, जो वाहन चोरी करने के आदतन अपराधी है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लग्जरी चौपहिया वाहनों की रैकी करते है, इसके बाद चोरी के वाहनों के चैचिस नम्बर व इंजन नम्बरों को बदलकर बेच देते है। आरोपितों की सक्रिय गैंग है। उक्त आरोपित वर्ष 2023 में वाहन चोरी की वारदात में मुहाना में पकड़े गए थे। आरोपितगणों विरुद्व वाहन चोरी एवं अन्य प्रकरणों के लगभग 2 दर्जन प्रकरण दर्ज है।