जयपुर। शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने से जडित तुलसी की माला ले गए। यह माला करीब डेढ़ तोला सोने से बनी थी। पुलिस के अनुसार चित्रकूट निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी बाजार जा रही थी। सेक्टर-6 चित्रकूट में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने से जडित तुलसी की माला ले गए। बाइक सवार एक बदमाश ने हेलमेट तो दूसरे ने मुहं पर कपड़ा बांध रखा था। घटना शनिवार की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
चोरों ने एक मंदिर-दो मकानों को बनाया निशाना, एक ही गांव का मामला
शिवदासपुरा थाना इलाके में चोरों के हौसलें सातवें आसमान पर है। चोरों ने एक ही गांव में एक ही रात को एक मंदिर और दो मकानों को निशाना बना डाला। चोर मंदिर से दानपात्र और मकानों से नकदी व जेवरात ले गए।
पुलिस के अनुसार घटना श्यामपुरा बुहारिया गांव की है। घटना के सम्बंध में पदमसिंह, भरत लाल और राजेश योगी ने मामला दर्ज करवाया है। चोरों ने हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर यहां पर रखा दानपात्र ले गए। दानपात्र में नकदी रखी थी। इसके अलावा चोरों ने शिवांगी एन्कलेव निवासी राजेश और भरतलाल के मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।