जयपुर। करधनी थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने बुधवार -गुरूवार की मध्यरात्रि को एक शराब की दुकान को लूटने प्रयास किया। बदमाशों ने बोलेरो से टक्कर मार कर दुकान का शटर तोड़ दिया। बदमाशों शोर मचाने पर सैल्समेन पर उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बदमाशों की यह करतूत मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने बताया कि माधोराजपुरा निवासी जितेन्द्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि बुधवार रात को दुकान बंद कर वह पास स्थित अपने कमरे में चला गया। इसके बाद बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को कमरे में सोते समय दुकान के शटर की जोर से आवाज आई। कमरे से बाहर आकर देखने पर सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी से शटर को टक्कर मारी जा रही थी।
दो बार टक्कर मारकर बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ दिया। दूर से देखकर चिल्लाकर शोर मचाने पर बदमाशों ने बोलेरो उसकी तरफ दौड़ाई। बोलेरो चढ़ाने की कोशिश करने पर साइड में होकर सेल्समैन जितेन्द्र सिंह ने अपनी जान बचाई। बोलेरो सवार बदमाश कालवाड़ रोड की ओर भाग निकले। पीड़ित का कहना है कि बोलेरो से शटर तोड़कर बदमाश शराब लूट के इरादे से आए थे। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज के आधार पर पुलिस बोलेरो सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।