जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले के बगरू थाना पुलिस की ओर से ठिकरिया ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस ने ग्रामीणों को न्यू क्रिमिनल लॉ व महिलाओं को महिला सुरक्षा बाल सुरक्षा कानून की सहित साइबर फ्रॉड आदि की जानकारी दी।
जयपुर पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया प्रधानमंत्री की ओर से महानिदेशक-महानिरीक्षक पुलिस सम्मेलन में सभी जिलों को दिशा निर्देश दिया गया था कि जिले के प्रशासन को गांव वालों से रात्रि चौपाल आदि के माध्यम से संवाद स्थापित कर न्यू क्रिमिनल लॉ की जानकारी एवं ग्रामीण स्तर पर उत्पन्न समस्याओं को जानकारी प्राप्त कर उनका आधारभूत समाधान किया जाए।
जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जिला जयपुर पश्चिम के हेमेंद्र शर्मा और थानाधिकारी बगरू मोतीलाल शर्मा के साथ पुलिस थाना बगरू क्षेत्र के ठिकरिया ग्राम पंचायत में पहुंचकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में सभी ग्रामीणों से उनकी साथ बैठकर उनके आधारभूत समस्याओं को जाना गया।
सभी ग्रामीणों को न्यू क्रिमिनल लॉ 2023 के संबंध में आ रही समस्त समस्याओं को सुना गया और सभी ग्राम वासियों को न्यू क्रिमिनल लॉ के बारे में जानकारी प्रदान की गई। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इमरजेंसी डायल नंबरों के बारे में जानकारी दी गयी। पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी आदि के साथ महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा के संबंध में नए कानून की जानकारी दी गई।
पुलिस विभाग की ओर से जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बच्चियों को उनके सुरक्षा के लिए निर्भया स्क्वाड पर डायल 1090 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। समस्त ग्रामीणों को वर्तमान परिदृश्य में चल रहे साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसके अंतर्गत डिजिटल अरेस्ट किस तरीके से होता है और उसमें क्या सावधानी रखनी चाहिए।
इंस्टाग्राम पर फर्जी और लुभावने एड लगाकर ऑफर देना और बाद में टैक्स जीएसटी आदि के नाम पर फ्रॉड करना, खुद को आर्मी ऑफिसर बात कर सामान बेचने के नाम पर फ्रॉड करना, किसी परिचित का जानकार बनाकर पैसे फोन पर करने का ऑफर देकर खाते से पैसे निकलना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।