जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त रॉयल एनफील्ड को जब्त किया है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले लूटने वाले बदमाश मोहम्मद फाजील (21) और मोहम्मद शाबीर (20) निवासी वन विहार कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड गलता गेट को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में वारदात में प्रयुक्त रॉयल एनफील्ड बाइक और दो मोबाइल बरामद किए है। पूछताछ में आरोपियों ने रॉयल एनफील्ड से चाकू की नोक पर लूट की वारदात करना स्वीकार किया। लूट से मिले रुपयों से दोनों बदमाशों ने अपने शौक पूरा करना बताया है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।