जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार में सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अपनी सरकार से नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। जिस सरकार में कैबिनेट मंत्री की सुनवाई नहीं हो रही । उस सरकार में आम आदमी का क्या होगा।
खाचरियावास ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर सरकार व्यस्त है तो दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की चुप्पी से स्पष्ट हो गया है की सरकार का धनी,दोरी कोई नहीं है। जब सरकार के मंत्री खुलकर यह कह रहे हैं कि मेरी सरकार में मेरी ही सुनवाई नहीं हो रही तो मैं कहां जाऊं।
सरकार को और सरकार के मुख्यमंत्री को सामने आकर बताना चाहिए की राजस्थान की जनता- दवा, राशन, पेंशन और कानून व्यवस्था को लेकर किसके पास जाएं । क्योंकि जब मंत्री रो रहे हो तो आम आदमी के आंसू कौन पोछेगा।