जयपुर। एक निजी अस्पताल में काम करने के दौरान शनिवार सुबह एक सफाई कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद अस्पताल में परिजन व अन्य लोग जमा हो गए। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और नौकरी व मुआवजे की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। करीब सात घंटे के अथक प्रयासों के बाद अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन पाई। तब जाकर परिजन शव लेने को राजी हुई। घटना मुरलीपुरा थाना इलाके की है।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रोड नम्बर चार पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारी मौनू वाल्मीकि निवासी जेडीए बस्ती विद्याधर नगर के सीने में दर्द उठा। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजन सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया।
थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सफाई करने के दौरान एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच साढ़े चार लाख रुपए का मुआवजा देने पर सहमति बन गई है। सहमति के बाद परिजनों ने शव ले लिया। युवक इसी अस्पताल में काम करता था। एतिहात के तौर पर मौके पर क्यूआरटी टीम , वीकेआई और मुरलीपुरा थाने का जाप्ता मौके पर तैनात किया गया।