जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव तेरह दिसंबर को होंगे। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार नामांकन वापसी का आखिरी दिन था, हालांकि किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया है। नामांकन जांच के बाद शनिवार को बेलट लिस्ट जारी किया गया है। साथ ही चुनाव संपन्न करवाने के लिए मेंबर इलेक्शन कमेटी बनाई गई है। मेंबर इलेक्शन कमेटी में एडवोकेट राजीव शर्मा,गजेंद्र सिंह राठौड़ और राजेश कर्नल है।
इलेक्शन कमेटी के मेंबर राजीव शर्मा ने बताया कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सभी पदों पर नामांकन दाखिल किए गए हैं। तेरह दिसंबर को चुनाव होंगे। नामांकन जांच के बाद शनिवार को बेलट लिस्ट जारी की जाएगी। चौदह दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के 5 हजार 716 वोटर है। चुनाव संपन्न करवाने के लिए 250 अधिवक्ताओं की टीम बनाई गई है। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी और जवान ड्यूटी पर रहेंगे। अध्यक्ष पद पर पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
वहीं उपाध्यक्ष के दो पदों पर 7 उम्मीदवार, महासचिव के पद पर 7 उम्मीदवार, संयुक्त सचिव के पद पर 3 उम्मीदवार, पुस्तकालय सचिव के पद पर 3 उम्मीदवार, संयुक्त पुस्तकालय सचिव के पद पर 2 उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष के लिए 5 उम्मीदवार और कार्यकारिणी सदस्य के आठ पदों के लिए 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
अध्यक्ष पद के लिए राजेश महर्षि, इंद्रेश शर्मा, महेंद्र शांडिल्य, संगीता शर्मा और राजीव सोगरवाल चुनाव मैदान में है। वहीं महासचिव पद के लिए रमित पारीक, दीपेश शर्मा, अंकित सेठी, रामरूप मीणा, अशोक कुमार यादव, निशांत शर्मा और शिवराज सिंह चुनाव मैदान में है।