जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर में 2 दिवसीय 18वें अंतरराष्ट्रीय अंतर कॉलेजिएट युवा महोत्सव, “अभ्युदय: द यूथ राइजेज” का भव्य आगाज हुआ। महोत्सव का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक देव नेगी का लाइव गिग रहा। शाम ग्लैमर से भरपूर रही जब प्रसिद्ध गायक देव नेगी ने अपने मधुर गीतों से यादगार बना दिया। उन्होंने “हार्ट थ्रोब”, “नाच मेरी जान”, “स्वीटहार्ट” और कई अन्य गानों पर उम्दा परफॉर्मेंस दी।
मुख्य अतिथि राजकुमार देवायुष सिंह, युवराज, मनोहरपुर-शाहपुरा शाही परिवार और पूर्व राज्य मंत्री, बीजेवाईएम राजस्थान ने दीप प्रज्जवलन करके युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में सृष्टि खत्री, फैशन मॉडल और मिस इंडिया फेम 2019, सुश्री सौम्या आनंद, कंटेंट क्रिएटर और मॉडल तथा एलीट मिस राजस्थान रनर-अप मौजूद रही। इस दौरान डीन, स्टूडेंट अफेयर्स डॉ. दानेश्वर शर्मा और जयपुरिया, जयपुर के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज भी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन स्टूडेंट अफेयर्स से हिमांशु शर्मा ने दिया।
डॉ. प्रभात पंकज ने बताया कि अभ्युदय के 18वें संस्करण में 40 कॉलेजों के 1500 से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। देव नेगी के कार्यक्रम से पहले स्ट्रीट प्ले ‘नुक्कड़ कलाकार’ में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रस्तुति दी गई जिसके विजेता टीम महारानी कॉलेज रही। जयपुरिया प्रीमियर लीग में आरए पोद्दार कॉलेज की टीम विजेता रही। रंगोली प्रतियोगिता ‘कलाकृति’ में विजेता महारानी कॉलेज रही। इसी तरह स्लैम पोएट्री ‘महफ़िल-ए-अल्फाज़’ का खिताब महारानी कॉलेज जयपुर ने नाम रहा। ‘मास्क्ड मास्टरी’ फेस पेंटिंग प्रतियोगिता कनोरिया कॉलेज जयपुर ने जीती।
‘डिज़ाइन योर डेस्टिनी’ टी-शर्ट डिजाइनिंग प्रतियोगिता महारानी कॉलेज जयपुर ने जीती। ‘कलाकार: एक कहानी अनेक’ मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता कनोरिया कॉलेज, ‘बिज़-क्विज़’ बिजनेस क्विज़ प्रतियोगिता महर्षि अरविंद कॉलेज, ‘सुरों का सरगम’ अंताक्षरी जयपुरिया जयपुर ने जीती। ‘स्ट्रैटेजी शोडाउन’ बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता की विजेता टीम आईबीएस, जयपुर रही। ‘जुगाड़ जंक्शन’ बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का खिताब मेजबान जयपुरिया, जयपुर और ‘सुरताल’ सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता का खिताब कनोरिया कॉलेज जयपुर के नाम रहा।